हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 26 -- बिहार की राजधानी पटना में पहली बार मेट्रो रेल सेवा ठप हो गई। पटना मेट्रो में तकनीकी समस्या के चलते लगभग साढ़े 18 घंटे तक ट्रेन का परिचालन बंद रहा। हालांकि, गड़बड़ी को ठीक करने के बाद दोबारा गुरुवार शाम 3.30 बजे भूतनाथ स्टेशन से सेवा शुरू कर दी गई। उद्घाटन के 108 दिनों के बाद पहली बार पटना मेट्रो की सेवा ठप हुई। क्रिसमस के मौके पर मेट्रो में घूमने के लिए कई लोगों को निराश होना पड़ा। पटना में अभी भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच ही मेट्रो का परिचालन शुरू है। इस कारण सेवा ठप होने से आम जनजीवन पर इसका असर नहीं पड़ा। इसी साल 6 सितंबर को पटना मेट्रो का उद्घाटन हुआ था। 7 सितंबर 2025 को आम लोगों के लिए मेट्रो की सेवा शुरू कर दी गई थी। 7 सितंबर से 23 दिसंबर के बीच 108 दिनों तक मेट्रो की ओर...