आरा, फरवरी 16 -- पीरो, संवाद सूत्र ककिला से सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों लाइब्रेरी का उद्घाटन होते ही पीरो की छवरही जंगल महाल पंचायत की लाइब्रेरी में पठन - पाठन शुरू हो गया है। मुखिया फूलकुमारी देवी और मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुशवाहा ने पंचायत सचिव को लाइब्रेरी की व्यवस्था का ख्याल रखने और छात्रों को सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि पंचायती राज विभाग की ओर से पीरो प्रखंड की छवरही जंगल महाल पंचायत में लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है और मुखिया के अनुरोध पर मुख्यमंत्री के उद्घाटन लिस्ट में जिला प्रशासन की ओर से लाइब्रेरी को शामिल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...