बदायूं, अगस्त 20 -- बिसौली। नगर के प्राचीन रामलीला ग्राउंड में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले का उदघाटन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय एवं पूर्व विधायक पुत्र भाजपा नेता आशीष गर्ग ने बांके बिहारी व श्रीजी की पूजा अर्चना एवं आरती उतारकर किया। रासलीला मंडली के कलाकारों द्वारा शानदार नाट्य मंचन किया गया। मुख्य अतिथि दुर्गेश वार्ष्णेय ने कहा मेले आपसी सौहार्द और मेलजोल क़ो बढ़ावा देते हैं। यह भारतीय संस्कृति की अमिट पहचान है l मेलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गुप्ता ने मेले के विकास संबंधी चर्चा कर सभी अतिथियों क़ो पटका पहनाकर सम्मानित किया। संचालन गोपाल वार्ष्णेय ने किया। इस अवसर पर अभय वर्मा, विनीत वार्ष्णेय,रामप्रकाश, पुष्पेंद्र नाथ गर्ग, चंद्र पाल गुप्ता, चंद्रपाल शर्मा , संजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...