भागलपुर, अक्टूबर 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की बहुप्रतीक्षित और 385 करोड़ रुपये की लागत से बनी 45 एमएलडी क्षमता वाली सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) परियोजना उद्घाटन के एक महीने बाद भी चालू नहीं हो सकी है। इसके संचालन में मुख्य बाधा स्थायी बिजली कनेक्शन और अधूरा निर्माण कार्य है। पिछले कुछ महीनों से एसटीपी के संचालन के लिए बिजली विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) और बिजली कनेक्शन मिलने का मामला फंसा हुआ था। इसी समस्या को देखते हुए, नगर आयुक्त ने बुडको और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि स्थायी कनेक्शन की व्यवस्था होने तक अस्थायी बिजली कनेक्शन लेकर तत्काल एसटीपी का संचालन शुरू किया जाए और तैयार तीन पंपिंग स्टेशनों को चालू किया जाए। अस्थायी कनेक्शन के बावजूद ट्रायल रन लंबित ह...