अजमेर, जुलाई 10 -- राजस्थान के अजमेर में 243 करोड़ रुपये की लागत से बना रामसेतु पुल, जो शहर के विकास का प्रतीक बनने वाला था, उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद भारी बारिश में अपनी कमजोरी उजागर कर चुका है। यह पुल अब प्रशासनिक लापरवाही और घटिया निर्माण का जीता-जागता सबूत बन गया है। अदालत ने इसे बंद करने का आदेश दिया है।कोर्ट का कड़ा रुख: तुरंत बंद हो पुल अजमेर की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर-2 ने बुधवार को इस नवनिर्मित पुल को तत्काल बंद करने का आदेश दिया। जज मनमोहन चंदेल ने दो स्थानीय निवासियों की याचिका को जनहित याचिका मानते हुए यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने अजमेर नगर निगम (AMC) और अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (ASCL) को 11 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। याचिका 5 जुलाई को दायर की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने जिला कलेक्टर, AMC और ASCL को न...