पीलीभीत, अप्रैल 26 -- बरखेड़ा। खाद्य एवं रसद विभाग का अन्नपूर्णा भवन डेढ़ साल बाद भी शुरू नहीं हो सका। करीब तीन माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक ने इस भवन का उद़्घाटन भी कर दिया था। इसके बाद भी विभाग की ओर से इस भवन में राशन वितरण को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। भवन आज भी शोपीस बना खड़ा है। शासकीय रीति नीति को लेकर यहां जिम्मेदार बिल्कुल भी सजग नही हैं। हिन्दुस्तान संवाद में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मुद्दे और समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र व पटल पर सभी ईमानदारी से काम करें तो वह दिन दूर नहीं कि सिस्टम सही चलने लगेगा। प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी राशन वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर अन्नपूर्णा भवनों को निर्माण शुरू कराया था। ग्राम पंचायत नवादा महेश में इस भवन का निर्माण 2023 में शुरु हुआ था। भवन क...