खगडि़या, मई 23 -- गोग़री । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडलीय पशु अस्पताल का करोड़ की लागत से निर्मित नए भवन में उद्घाटन के चार माह बाद भी अस्पताल शिफ्ट नहीं किया गया है। नए भवन में पशुओं के इलाज के लिए अलग-अलग कक्ष एवं इलाज की अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। लेकिन सभी भी अस्पताल पुराने भवन में लचर व्यवस्था से संचालित किया जा रहा है। पशुओं को इलाज का समुचित सुविधाएं नही दी जा रही है। अस्पताल में मात्र एक पशु चिकित्सक की पोस्टिंग है। वे भी प्राय: अपनी ड्यूटी में नही दिखते है। अस्पताल से वे अनुपस्थित रहते है। गुरुवार को गोगरी के पशु अस्पताल में डॉक्टर की कुर्सी खाली पड़ी दिखी। अस्पताल के बाहर एक पशुपालक ने बताया कि अस्पताल में जब भी पशु का इलाज कराने आए तो डॉक्टर नही दिखे। अस्पताल में अपने को कंपाउंडर बताकर एक युवक ने पशु को कृमि की दवाई दी। जबकि व...