अररिया, जुलाई 17 -- जोगबनी, बरूण मिश्रा। यह कैसी विडंबना है कि उद्घाटन के करीब एक साल होने को है लेकिन जोगबनी बस स्टैंड अब तक नई जगह पर शिफ्ट नहीं हुआ। इसके कारण जोगबनी वासियों की परेशानी बरकरार है। जाम की समस्या से आज तक लोगों को निजात नहीं मिल पाई है। पिछले साल ही जोगबनी थाना के समीप 16.71 करोड़ से सुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण हुआ था। काफी तामझाम के साथ इसका उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन करने वालों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह , विधायक विद्यासागर केसरी, जोगबनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद रानीदेवी आदि शामिल थी। लेकिेन अभी तक पुरानी जगह पर ही स्टैंड संचालित है। इसके कारण जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पाई है। पिछले साल अगस्त माह में जोगबनी शहर में थाना के समीप में बड़े तामझाम के साथ करीब 16 करोड़ 71 लाख 62 हजार से बनी बस स्टैंड का ...