अल्मोड़ा, फरवरी 28 -- अल्मोड़ा। नगर की दो पार्किंग का संचालन नहीं होने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने प्रशासन की मंशा पर सवाल उठाए हैं। कहना है कि एक साल पूर्व पार्किंग का उद्घाटन सीएम कर चुके हैं। इसके बाद भी प्रशासन पार्किंग का संचालन नहीं कर पाया है। जिलाध्यक्ष भोज ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अल्मोड़ा में टैक्सी स्टैंड और भैरव मंदिर के पास बनी पार्किंग सफेद हाथी बनी हुई हैं, जबकि दोनों का सीएम उद्घाटन कर चुके हैं। एक साल बीतने के बाद भी पार्किंग का संचालन नहीं होना तमाम सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या आधी अधूरी पार्किंग का उद्घाटन करवाया गया था। जिसका लाभ लोगों को नहीं दिया जा रहा है। आरोप लगाया है कि प्रशासन ने गलत नक्शे पर करोड़ों रुपए की पार्किंग बना दी गई। आशंका जताई की पार्किंग कुछ रसूखदारों के...