कौशाम्बी, जुलाई 31 -- मंझनपुर, संवाददाता। फाइलेरिया से बचाव के लिए दस से 28 अगस्त तक अभियान शुरू होने जा रहा है। अभियान के पहले दिन केंद्रों का उद्घाटन करने के बाद ग्राम प्रधान सबसे पहले दवा खाएंगे। इसके बाद दूसरे लोगों को दवा खिलाई जाएगी। प्रधानों को यह दवा आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मौजूदगी में खाना होगा। फाइलेरिया बीमारी से लोगों को बचाने के लिए हर साल अभियान चलाया जाता है। फाइलेरिया की दवा लोगों को नि:शुल्क खिलाई जाती है। अबकी बार यह अभियान दस अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा। अभियान के पहले दिन केंद्रों का उद्घाटन ग्राम प्रधान करेंगे। डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने सभी सचिवों को निर्देश दिया है कि अभियान की सफलता के लिए गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। साथ ही फाइलेरिया बीमारी से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। दवा खाने से क्या लाभ हो...