गिरडीह, जून 1 -- बिरनी, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखण्ड कार्यालय में स्थित बगोदर विधायक का कार्यालय उद्घाटन के बाद दोबारा कभी नहीं खुला। बीते महीने विधायक नागेन्द्र महतो ने बिरनी प्रखण्ड कार्यालय में विधायक के कार्यालय का उद्घाटन किया परन्तु कार्यालय उद्घाटन के बाद कभी दोबारा विधायक कार्यालय नहीं खुला। विधानसभा सत्र से लौटने के बाद विधायक नागेन्द्र महतो काफी एक्टिव दिखे। बिरनी के अलावा बगोदर एवं सरिया में भी एक साथ कार्यालय का उद्घाटन कर महीने में एक दिन स्वयं उपस्थित रहकर जनता की समस्या सुनने का वादा किया था परंतु विधायक के द्वारा किया गया वादा हवा-हवाई होता दिख रहा है। प्रखंडों में विधायक ने अपना प्रतिनिधि भी नहीं बनाया है जो कार्यालय में बैठकर जनता की समस्या सुन विधायक को सूचित करेंगे। कार्यालय उद्घाटन के समय विधायक महतो ने आम जनता से कहा था ...