बक्सर, सितम्बर 8 -- बोले बक्सर पेज के लिए साइड स्टोरी..., फोटो संख्या-10, कैप्सन- अनुमंडल अस्पताल में तैयार एमएनसीयू यूनिट। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। पिछले 5 अगस्त को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल अस्पताल में बीस बेड का एमएनसीयू यूनिट का उद्घाटन किया था। लेकिन, अभी तक यूनिट के संचालन के लिए चिकित्सकों व कर्मियों की पदस्थापना नहीं हुई है। जिसके कारण इस यूनिट से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। इसमें नवजात के साथ माताओं की चौबीस घंटे देखभाल की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। करीब ढाई लाख की आबादी वाले अनुमंडल अस्पताल में मदर न्यू बर्न केयर यूनिट का निर्माण नवजात की मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से किया गया है। यहां प्रसवोत्तर देखभाल का भी प्रावधान है। बताया कि नवजात के साथ रहने से माताओं का तनाव भ...