भदोही, नवम्बर 6 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के माधोपुर अमवां में जीटी रोड उत्तरी लेन पर निर्माणाधीन होटल में अज्ञात चोरों ने चोरी की। होटल के मालिक अश्विन कुमार मूल निवासी होलपुर ने तहरीर दिया। कहा कि होटल का उद्घाटन 15 नवंबर को होना था। लेकिन उससे पहले ही बुधवार की रात को एक से दो बजे के बीच चोरों ने ताला तोड़कर अंदर रखे नए सामान पर हाथ साफ कर दिया। कहा कि चोरों ने तीन कूलर, विंडो एसी एक, एलईडी लाइट 14 पीस, एनसीबी बोर्ड एक, ट्यूबलाइट 14, बल्ब 10 पीस, छत पंखा चार, तार 14 वंडल, इन्वर्टर एवं बैटरी सेट अज्ञात चोर उठा ले गए। होटल स्वामी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...