खगडि़या, मई 16 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर अस्पताल में ही गरीब बच्चों का समुचित इलाज हो।इसके लिए मरीजों को अतिरिक्त पैसे खर्च निजी अस्पतालों में नहीं करना पड़े। इसके लिए सदर अस्पताल परिसर में पीकू वार्ड का निर्माण किया गया। लेकिन यह भवन हाथी का दांत बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती के कारण लाखों की लागत से बनी पीकू वार्ड सदर अस्पताल में दो साल से शोभा बढ़ा रही है। बताया जा रहा है कि इसके चालू होने के बाद जन्म के 29 दिनों से 14 वर्ष तक के बच्चों का समुचित इलाज इस पीकू वार्ड में हो सकेगा। लेकिन अभी भी लोगों को इसका इंतजार है। क्या होगी सुविधा : सदर अस्पताल परिसर में 42 बेड का पीकू वार्ड बनकर तैयार हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस 42 वार्ड में से 10 वार्ड वेंटिलेटर युक्त आईसीयू होगा। यानि 10 बेड पर अतिगंभीर बच्चो...