कटिहार, नवम्बर 9 -- सेमापुर, संवाद सूत्र सेमापुर क्षेत्र के सकरेली पंचायत स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सकरेली पंचायत में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था। 14 वर्ष बाद भी एपीएचसी का उद्घाटन नहीं हो पाया है। उद्घाटन के इंतजार में स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील हो गया है। प्रखंड क्षेत्र के सकरैली में अल्पसंख्यक बहुक्षेत्रीय योजना के अंतर्गत दस लाख रुपए की लागत से सकरैली गुदरी स्थान के समीप अतिरिक्त स्वास्थ केन्द्र का निर्माण किया गया था। भवन निर्माण होने के बाद भी स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य उपकेंद्र से स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाई है। अतिरिक्त स्वास्थ केन्द्र का भवन उद्घाटन के इंतजार में जर्जर हो चुका है। स्वास्थ्य केंद्र का ...