भभुआ, जुलाई 17 -- पुस्तकालय शुरू होने से पहले स्विच बोर्ड कर दिया गया गायब अंदर में है कुर्सी, टेबल, असामाजिक तत्व का लगता है जमावड़ा (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर के पंचायत मनरेगा भवन परिसर के सामुदायिक भवन में स्थापित पंचायत ज्ञान केंद्र यानी पुस्तकालय का अभी तक उद्घाटन नहीं किया जा सका। इसका शिलापट्ट इस भवन के बरामदे में रखा गया है। पुस्तकालय के लिए अभी तक किताब की आपूर्ति नहीं की गई है। हालांकि कुर्सी, टेबल और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। लेकिन, इसके बरामदा में लगाए गए स्विच और बोर्ड को असामाजिक तत्वों ने गायब कर दिया है। बताया गया है कि इस परिसर में कई शिव मंदिर हैं, जिसमें पूजा पाठ के समान रखे जाते हैं। इस परिसर के कौशल विकास केंद्र भवन में जीविका परियोजना का सीएलएफ कार्यालय संचालित होता है, जिसम...