हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- पदमा प्रतिनिधि। पदमा प्रखंड के सरैया पंचायत में बना स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन इन दिनों उपेक्षा का दंश झेल रहा है। भवन बन जाने के बाद आज तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका है। ग्रामीण भवन के सामने धान का बोझा बांध कर रख रहे हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस केंद्र को चालू कर दिया जाता है तो क्षेत्र के बच्चों, बूढ़े समेत गर्भवती महिलाओं को काफी सहायता मिलेगी। इसके साथ ही सरैया के आसपास फल फूल रहे निजी नर्सिंग होम पर भी लगाम लग जाएगी। किंतु दुर्भाग्य की बात यह है कि इसका उद्घाटन अब तक नहीं किया जा सका है। जनता की गाढी कमाई से बना भवन अब जर्जर भी होने लगा है। खिड़कियों के कांच टूट चुके हैं और दीवार भी काला पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...