देहरादून, जुलाई 14 -- उद्घाटन, शिलान्यास वाली योजनाओं का जल्द तैयार हो ब्यौरा: बर्धन मुख्य सचिव ने सभी विभागीय कार्यों का आउटपुट इंडिकेटर तैयार किए जाने के दिए निर्देश देहरादून, मुख्य संवाददाता। सचिवालय में सोमवार को हुई विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने जल्द उद्घाटन और शिलान्यास वाली योजनाओं का ब्यौरा तैयार किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी विभागीय कार्यों का आउटपुट इंडिकेटर तैयार किए जाने पर जोर दिया। मुख्य सचिव ने सभी सचिवों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों की ऐसी सभी बड़ी परियोजनाओं का विवरण तैयार करें, जिनका जल्द लोकार्पण और शिलान्यास किया जाना हो। उन्होंने भारत सरकार से साझा किए जाने वाले विभिन्न विभागीय प्रकरणों का स्टेटस तैयार करने के निर्देश दिए। जल्द उन्हें भारत सरकार को भेजने को कहा। निर्देश दिए कि सभी वि...