सहरसा, अक्टूबर 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हींलोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ समाप्त हो गया। चार दिवसीय महापर्व के अंतिम दिन मंगलवार की सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर श्रध्दालुओं ने अपने जीवन से अंधकार को दूर रखने का आशीर्वाद मांगा। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत समाप्त हो गया।छठ व्रतियों ने जल ग्रहण कर और प्रसाद खाकर व्रत का समापन किया। लोगों ने व्रतियों का पैर छुकर आशीर्वाद लिया।चार दिवसीय महापर्व को लेकर श्रध्दालुओं का उत्साह चरम पर रहा। मंगलवार की देर रात दो बजे से ही लोग छठ घाटों पर पहुंचने लगे थे। छठ व्रतियों ने विभिन्न घाटों, तालाबों एवं पोखरों में सूप व टोकरी में फल, ठेकुआ, नारियल, केला, टाब आदि रख कर पानी में खड़े हो...