लातेहार, अक्टूबर 29 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र में मंगलवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ। छठ वर्ती अपने गांव के सभी देव देवालय में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। सभी ने अपने घरों में कुल देवी देवता का पूजन कर पारन पूजा कर अन्न ग्रहण किया। छठ पूजा के सोमवार को भगवान भास्कर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों सहित आस्थावान लोग नदी तट पहुंचे। मुख्यालय स्थित कड़रका नदी छठ घाट में पहुंचे 100 से अधिक छठ व्रतियों ने पवित्र नदी में स्नान कर सूर्य भगवान की आस्था में लीन व्रतियों को पुरोहित जनार्दन पांडेय ने अर्ध दान निश्चित अपराह्न बेला में कराया। वहीं मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। अर्घ्य लेने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी। अर्घ्य दान के बाद छठ घाट में पा...