लातेहार, अक्टूबर 29 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महा पर्व छठ धूमधाम से संपन्न हो गया। शहर के मुख्य घाट चाणक्यनगरी स्थित औरंगा नदी समेत पंपू कल, विशुनपुर, बाबानगरी, रेलवे स्टेशन, बानपुर व करकट आदि छठ घाटों में सोमवार को अस्ताचलगामी एवं मंगलवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सुख-शांति की कामना की। औरंगा नदी छठ घाट में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के परिजनों ने भी छठ पूजा कर भगवान भास्कमर को अर्घ्य दिया। लातेहार विधायक प्रकाश राम और पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम भी छठ घाट पहुंच कर अर्घ्य लिया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूज...