गुमला, अक्टूबर 29 -- गुमला, प्रतिनिधि। सूर्योपासना के महापर्व छठ का चार दिनी अनुष्ठान मंगलवार की सुबह उगते भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण के साथ विधिवत पूर्ण हुआ। लोक आस्था और श्रद्धा के इस महान पर्व पर सोमवार की संध्या व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया,वहीं मंगलवार अहले सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिनों की साधना पूर्ण की। पूरी रात व्रतियों ने छठ मईया के भजन-कीर्तन और पारंपरिक गीतों के साथ ठेकुआ और अन्य प्रसादों की तैयारी की। कठिन 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद व्रतियों ने अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि, खुशहाली और आरोग्यता की कामना की। इस दौरान घाटों पर छठ गीतों कांच ही बांस के बहंगिया,बहंगी चलकत जाय और मारबो रे सुगवा धनुष से की मधुर गूंज पूरे वातावरण में आध्यात्मिकता घोलती रही। गुमला शहर सहित सिसई रोड स...