छपरा, अक्टूबर 28 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में संपन्न हो गया। शहर के विभिन्न घाटों पर अहले सुबह से ही व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रूपगंज घाट, नेवाजी टोला घाट, दहियांवा घाट, रामपुकार सिंह घाट, रावल टोला घाट,, धर्मनाथ मंदिर घाट सहित शहर के सभी जलाशयों पर श्रद्धालुओं ने उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर लोक परंपरा का समापन किया। महिलाओं ने कलसूप में ठेकुआ, फल, नारियल और अन्य प्रसाद सजाकर सूर्यदेव से परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। चार दिनों तक चले इस महापर्व के दौरान पूरे शहर में भक्ति और स्वच्छता का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक सुरक्षा और साफ-सफाई ...