नोएडा, अक्टूबर 28 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर के विभिन्न सेक्टर और सोसाइटियों में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महोत्सव का समापन हुआ। शहर में मुख्य रूप से ग्रेनो के नवादा गांव स्थित शीतला माता शनि मंदिर, गौर सिटी के लेक व्यू पार्क और नेफोवा छठ घाट पर महिलाओं ने मंगलवार सुबह को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत खोला। इसके बाद महिलाओं ने पानी पिया और प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही, महिलाओं ने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। गौर सिटी स्थित छठ पूजा सेवा समिति के लेक व्यू पार्क के छठ घाट, सुपरटेक इको विलेज 1, ऐस सिटी, चेरी काउंटी, गौर सौंदर्यम, स्टेलर जीवन, फ्यूजन होम्स, पंचशील ग्रींस, गैलेक्सी वेगा, गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू टू, ग्रीन आर्क सोसायटी, पंचशील ग्रींस एक, महागुन मायवुड्स, महागुन मंत्रा एक सोसायटी समेत कई अन्य सोसायटियों में छ...