प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। छठ महापर्व के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए मंगलवार तड़के व्रती महिलाएं सई नदी घाट पर पहुंच गईं। उनका सहयोग करने के लिए पीछे-पीछे परिवार वाले भी दउरी में पूजन सामग्री लेकर पहुंचे। आम दिनों में भोर में सूना रहने वाले घाट पर पांच बजे से ही चहल-पहल नजर आने लगी थी। चार दिवसीय छठ महापर्व के आखिरी दिन मंगलवार सुबह सूर्यदेव के उदय होने के निर्धारित समय से घंटे भर पहले ही उत्साह से लबरेज व्रती महिलाएं सई नदी में पूजन सामग्री और लोटे में जल लेकर खड़ी हो गईं। सई नदी के पानी में खड़ी सैकड़ों व्रती महिलाओं की नजरें पूरब दिशा में चमक बिखेरने वाले सूर्यदेव पर ही टिकी रहीं। महिलाएं बार-बार सूर्यदेव की ओर निहार रही थीं लेकिन दूर दूर तक उनकी लालिमा नहीं दिख रही थी। आखिरकार इंतजार की घड़ि...