रामगढ़, अक्टूबर 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि चार दिनों तक चले लोकआस्था के महापर्व छठ का समापन मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ भव्य और श्रद्धामय माहौल में हुआ। सोमवार की शाम अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मंगलवार की भोर से ही घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हर ओर "छठ माता की जय", "जय छठी मइया" के जयघोष गूंजते रहे। लाखों छठव्रतियों ने पानी में खड़े होकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि तथा कल्याण की कामना की। इस दौरान दामोदर नदी, बिजुलिया तालाब, नईसराय दामोदर नदी, जारा टोला तालाब, गढबांध तालाब, गढबांध दामोदर नदी, सेवटा तालाब, मरार तालाब और हरहरी नदी के छठ घाटों पर आस्था के विविध रंग देखने को मिले। महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर टोकरी रखे, गीत गाती और पूजा सामग्री लेकर घाटों क...