गिरडीह, अक्टूबर 29 -- गिरिडीह। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को समाप्त हो गया। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने छठ घाटों पर पारण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा। घाटों पर मौजूद लोगों ने व्रतियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। इस दौरान व्रतियों ने श्रद्धालुओं को ठेकुआ, केला आदि प्रसाद दिए। इससे पूर्व सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शहर के अरगाघाट छठ समेत विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। छठ घाटों पर पहुंचे अमूमन हर लोगों ने सोमवार को अस्ताचलगामी व मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की। राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू समेत अन्य लोगों ने महापर्व छठ में अरगाघाट समेत विभिन्न छठ घाटों में...