जहानाबाद, अक्टूबर 29 -- अरवल निज संवाददाता। जिले में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार की सुबह उदयगामी (उगते हुए) सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। छठ पूजा दौरान जिले के सभी छठ घाटों पर मंगलवार की सुबह भक्ति, श्रद्धा और आस्था का अंतिम सैलाब उमड़ा, जहां छठव्रतियों ने उगते सूर्य को दूसरा और अंतिम अर्घ्य अर्पित किया सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद, व्रतियों ने पूरी रात घाटों पर या अपने घरों में जागरण करते हुए बिताई मंगलवार की अहले सुबह होने से पहले ही, सभी छठव्रती महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में अपने सूप और दउरा में प्रसाद सजाकर छठ गीत गाते हुए घाटों पहुंचे जिले के ऐतिहासिक सोन नदी के जनकपुर धाम के छठ घाट अहियापुर छठ घाट मोथा सूर्य मंदिर छठ घाट, दूना छपरा छठ घाट बैदराबाद छठ घाट बख्तारी सूर्य मंदिर छठ घा...