दुमका, नवम्बर 25 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बसकीडीह पंचायत के कुरुवा गांव में आयोजित चार दिवसीय डाली पर्व का समापन सोमवार सुबह उदीयमान भगवान सूर्य के अर्ध के साथ हो गया। व्रती अशोक मंडल, सुरेश मंडल, विशाल मंडल, बादल मंडल, संतोष मंडल, मनोज मंडल आदि ने जानकारी देते हुए कहा कि देवघर जिला के बलियापुर गांव निवासी पंडित कृष्णानंद मिश्रा ने पूरे विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चारण कर चार दिवसीय डाली पर्व का संपन्न कराया। उन्हानें आगे बताया कि शुक्रवार को नहाए खाए के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया था। शनिवार को रात्रि को हविश, रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध दिया गया, फल,फूल आदि पूजन सामग्रियों से सुसज्जित डालियों को भगवान भास्कर को दिखाकर दूध, जल से अर्घ दिया गया। तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण ...