हापुड़, अक्टूबर 29 -- गढ़मुक्तेश्वर। छठ पर्व के दूसरे दिन मंगलवार को ब्रजघाट गंगा तट श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंग गया। पूर्वांचल सेे आकर दिल्ली एनसीआर में रह रहे भक्त ने ब्रजघाट में श्रद्धालु परिवार सहित गंगा तट पर पहुंचने लगे। दिल्ली, हरियाणा, नोएडा और गाजियाबाद से आए इन श्रद्धालुओं ने निर्मल गंगा की धारा में स्नान कर वैदिक परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की। गंगा तट पर छठ मइया के गीतों की गूंज, धूप-दीप की लौ और प्रसाद के थालों से पूरा वातावरण आस्था से भर गया। पर्व के दूसरे दिन खरना का विशेष महत्व होता है। इस दिन व्रती महिलाएं पूरे दिन निर्जल उपवास रखती हैंस जिन्होंने संध्या समय गंगा तट पर जाकर गंगा जल से अघ्र्य देकर छठी मइया का आह्वान किया। उन्होंने ईख, कद्दू, मूली, केला, नारियल, गन्ना, सिंघाड़ा और ठेकुआ जैसे पारंपरिक प्रसादों के बीच दी...