बोकारो, अक्टूबर 29 -- बेरमो, हिटी। सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पण के साथ मंगलवार को श्रद्धोल्लास संपन्न हो गया। बेरमो कोयलांचल व विद्युत नगरी चंद्रपुरा व बोकारो थर्मल तथा फुसरो शहर व गोमिया, नावाडीह व पेटरवार के ग्रामीण अंचलों स्थित विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा। सर्वाधिक भीड़ हिन्दुस्तान पुल के नीचे उत्तरवाहिनी दामोदर नदी की दोनों तट फुसरो व पिछरी में रही। इसके अलावा दामोदर के अन्य छठ घाटों में तेनुघाट, फुसरो के करगली फिल्टर प्लांट, बेरमो के जरीडीह बाजार, जारंगडीह व कथारा, चंद्रपुरा के चंद्रपुरा, भंडारीदह व राजाबेड़ा, पेटरवार के चलकरी, खेतको व अंगवाली में भी व्रती व श्रद्धालु उमड़े। एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया। इसके अलावा तेनुघाट डैम, कोनार नदी, बोकारो नदी व खांजो नदी में भी...