संतकबीरनगर, अक्टूबर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में चार दिन से चल रहे आस्था के महापर्व छठ पर मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य देकर व्रतियों ने अनुष्ठान का समापन किया। गांव से लेकर शहर तक छठ पर्व धूमधाम से मना। सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। महिलाओं ने अर्घ्य देकर और घर-परिवार के कुशलता व सुख समृद्धि के लिए छठ मैया से आशीर्वाद मांगा। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी घाटों पर भारी भीड़ रही। शहर के पक्का पोखरा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। यहां पर पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे। छठ महापर्व के अंतिम दिन के अर्घ्य के लिए सोमवार की रात में पूजा की तैयारियां होती रहीं। घर में पूजा कक्ष में जहां छठ माता का आवाहन कर दीप जलाया था वहीं डाला रखकर पूजा की एक-एक सामग्री पु...