चम्पावत, अप्रैल 17 -- चम्पावत। चम्पावत में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत ट्रायल शुरू हुए। कुल 12 खेलों में चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय ट्रायल में हिस्सा लेंगे। चम्पावत गोरलचौड़ मैदान में गुरुवार को पालिका स्तरीय ट्रायल शुरू हुए। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने में मदद करेगी। बताया कि योजना का उद्देश्य जिले के होनहार खिलाड़ियों को पहचान कर उन्हें प्रोत्साहन देना है। बताया कि ब्लॉक स्तरीय बालक वर्ग के ट्रायल 21 अप्रैल को और बालिका वर्ग के ट्रायल 22 अप्रैल को होंगे। जबकि जिला स्तरीय ट्रायल 25 अप्रैल से शुरू होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...