पिथौरागढ़, मार्च 20 -- पिथौरागढ़, संव। खेल विभाग की ओर से वर्ष 2025-26 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना व मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि आगामी 31 मार्च तक इच्छुक खिलाड़ी पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं। उन्नयन योजना के लिए 8से9, 9से10, 10से11, 11से12, 12से13 व 13 से 14 वर्ष की आयुवर्ग के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे। सभी श्रेणियों में 25-25 बालक-बालिकाओं सहित कुल 300 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह 1500-1500 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रोत्साहन योजना में 14 से 23 वर्ष आयवर्ग के सौ-सौ बालक-बालिकाओं को चयनित होने के बाद प्रतिमाह दो हजार रुपये छात्रवृत्ति व खेल उपकरण के लिए एकमुश्त दस हजार रुपये दिए जाएंगे। बिष्ट ने अधिक...