कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- पइंसा, हिन्दुस्तान संवाद साधन सहकारी समिति उदिहिन खुर्द में आखिरकार प्रशासन को उर्वरक भेजना ही पड़ा। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में समाचार प्रकाशित होने के बाद अफसरों ने समस्या को संज्ञान में लिया। डीएम के निर्देश पर दो साल बाद सोमवार को समिति में उर्वरक पहुंची तो किसानों की लाइन लग गई। किसानों को बारी-बारी से खाद का वितरण किया। इससे किसान के साथ ही साथ सचिव ने भी राहत की सांस ली है। सिराथू तहसील के उदहिन खुर्द साधन सहकारी समिति में 2023 से ताला लटक रहा था। सोसायटी सचिव सेवानिवृत्त हो जाने के बाद भवन देखरेख के अभाव में जर्जर हो गया था। किसानों को खाद नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। किसानों को खाद न मिलने की खबर को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने दो नवम्बर के अंक में (उर्वरक के लिए समितियों में मार...