मधेपुरा, जुलाई 13 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पोखराम परमानंदपुर वार्ड नौ में बुधवार की सुबह मारपीट में एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। मृतक की पत्नी मधुलता कुमारी ने राजकुमार यादव सहित पांच लोगों को घटना में नामजद कर हत्या का केस दर्ज कराया है। हत्या की घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद सभी बिन्दुओं पर छानबीन कर सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। लेकिन घटना के 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। मालूम हो कि पिछले 9 जुलाई को परमानंदपुर वार्ड नौ में सगे भाइयों के बीच भूमि विवाद में हुई मारपीट में छोटे भाई संतोष कुमार उर्फ उदिल यादव की मौत हो गयी। बीच-बचाव में मझले भाई दिलीप को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। बताया ...