फरीदाबाद, दिसम्बर 14 -- -झज्जर के आरव ने रजत पदक हासिल किया फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महाराष्ट्र के मालवन स्थित चिबला बीच पर संपन्न हुई तृतीय ओपन वॉटर नेशनल फिन स्विमिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के उदित मलिक ने स्वर्ण पदक जीता है। वहीं झज्जर के आरव भारद्वाज ने एक किलोमीटर में रजत पदक हासिल किया। अंडर वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के सचिव एके पंडित ने बताया कि यह प्रतियोगिता समुद्र तट से ढाई किलोमीटर आगे जाकर कराई जाती है। उदित ने दो किलोमीटर दूरी वाले इवेंट में हिस्सा लिया। वह डीसी मॉडल स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हैं और करीब आठ वर्षों से दिल्ली ताल कटोरा स्टेडियम में तैराकी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनके पिता मुकेश मलिक रियल एस्टेट के व्यापारी हैं, जबकि मां श्रुति मलिक एक गृहिणी है। उदित अपने परिवार के साथ सेक्टर-35 स्थित अशोक एं...