नई दिल्ली, फरवरी 26 -- महाकुंभ आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में सिलेब्स का आना-जाना अभी लगा हुआ है। कटरीना कैफ, रवीना टंडन, प्रीति जिंटा के बाद उदित नारायण अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज पहुंचे। वहां उन्होंने संगम में स्नान किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।यूपी के सीएम की तारीफ एएनआई से बातचीत में उदित नारायण बोले, 'मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इस पावन अवसर पर भगवान की कृपा से हमें यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ। 144 साल बाद ऐसा योग बनता है, हम लोग संगम में आए हैं। मैं मुख्यमंत्री योगीजी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। उनको बधाइयां देता हूं कि कितना खूबसूरत काम उन्होंने किया है कि मैं बयान नहीं कर सकता हूं। उन्होंने जबरदस्त तैयारियां की हैं, यह सराहनीय हैं।'किस कॉन्ट्रोवर्सी बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले उदित नारायण का न...