नई दिल्ली, फरवरी 3 -- दिग्गज प्लेबैक सिंगर उदित नारायण उस वक्त मुश्किल में आ गए जब उनका एक विवादित वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो में उदित नारायण अपनी एक फीमेल फैन को लिप्स पर किस करते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां उदित नारायण की इस हरकत के लिए चारों तरफ आलोचना हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इस बीच उदित नारायण ने उनकी आइडल लता मंगेशकर की तरह ही उन्हें भी भारत रत्न दिए जाने की आकांक्षा जाहिर की है। उदित नारायण ने एक इंटरव्यू में कहा कि क्या मैंने कभी भी कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से मुझे, मेरे परिवार को या मेरे देश को शर्मिंदगी उठानी पड़ी? तो अब मैं ऐसा कुछ क्यों करूंगा जबकि मैं सब कुछ पा चुका हूं।उदित ने वीडियो को बताया साजिश भरा शाहरुख खान, आमिर खान, गोविंदा और ऋतिक रोशन समेत तमाम सुपरस्टार्स की फिल्मों के लिए गाने गा चुके उदित नारायण ने ...