नई दिल्ली, जून 27 -- आदित्य नारायण ने अपने पिता और मशहूर गायक उदित नारायण के "किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी" पर खुलकर बात की। दरअसल, कुछ समय पहले एक कॉन्सर्ट के दौरान उदित नारायण ने एक महिला फैन को मंच पर किस कर लिया था। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब लोगों ने उदित नारायण की जमकर आलोचना की। मामला यहीं नहीं रुका, बल्कि पुराने वीडियो भी सामने आने लगे, जिनमें उदित नारायण, श्रेया घोषाल और अलका याज्ञनिक जैसी गायिकाओं को मंच पर किस करते नजर आ रहे थे। उदित नारायण के बेटे और सिंगर आदित्य नारायण ने इस विवाद पर पहली बार खुलकर अपनी राय रखी है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने कहा, "पिताजी एक अलग दौर से आते हैं, जब फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों को प्यार जताने के लिए कुछ भी कर देते थे। उस वक्त मंच पर प्यार लुटाना गलत नहीं माना जाता...