लखनऊ, नवम्बर 16 -- वीरांगना उदा देवी पासी जी के पराक्रम और बलिदान को नमन करते हुए रविवार को सरोजनीनगर के वृंदावन योजना सेक्टर-19 स्थित पासी चौराहे पर उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में सरोज़नीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रतिमा भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। समारोह के दौरान डॉ. सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच सौहार्दपूर्ण, हल्की मुस्कान से भरे आत्मीय क्षण भी देखने को मिले, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...