नई दिल्ली, मई 8 -- बारिश की बूंद ना सिर्फ धरती की प्यास बुझाती है बल्कि एक उदास मन को भी सुकून के कुछ पलों से भर देती है। अगर आप भी अपने रिश्ते और जीवन में बारिश जैसी फ्रेशनेस बनाए रखना चाहते हैं तो अपने बच्चे को ये प्यार भरे नाम दें। इस बेबी लिस्ट में शामिल हर नाम बेहद क्यूट और मीनिंगफुल है, जिसका सीधा मतलब बारिश से जुड़ा हुआ है। अगर आपको भी बारिश का मौसम बेहद पसंद करते हैं और चाहते हैं कि आपका बच्चा बारिश की बूंदों की तरह हमेशा हंसता-खिलखिलाता रहे तो उसे इस बेबी लिस्ट में से कोई प्यारा सा यूनिक नाम पसंद करके दे सकते हैं।बारिश से जुड़े हैं बच्चों के ये क्यूट मीनिंगफुल नामलड़कियों के लिए बारिश से जुड़े नाममेघना मेघना नाम अकसर लड़कियों को दिया जाता है। इस नाम का मतलब बादल या नदी से जुड़ा हुआ है। यह नाम बारिश लाने वाले बादलों की छवि को दर्श...