मऊ, सितम्बर 16 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत के जमीन बरामदपुर मोहल्ले में तीन सौ वर्ष पुरानी उदासीन ऋषि संघत आश्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष में गुरुओं की याद में गुरु पर्व का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलता है। जिसमें प्रथम दिन सोमवार को 24 घंटे के अखंड रामायण पाठ का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर उदासीन आश्रम के महंत एवं निर्वाचित उदासीन संप्रदाय उत्तर प्रदेश के महासचिव सत्यनाम दास के आगमन पर आश्रम के बाबा प्रयाग दास व दर्जनों सेवादारों ने स्वागत किया। बाबा सुखराम दास, बाबा केशव दास, बाबा साहेब दास ने उदासीन ऋषि आश्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, द्वारपाल जायसवाल, पवन यादव, तोयज तिवारी , अशोक वर्मा, पतरी वर्मा, प्रदीप कुमार, दिनेश यादव, पवन यादव, आशीष अग्रवाल, बनवारी सोनकर, संत...