बस्ती, मई 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। ओपेक अस्पताल परिसर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट उदासीनता की भेंट चढ़ गया। परिसर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निष्क्रिय होने से बारिश में परिसर में जलभराव व गंदगी से जूझना पड़ता है। जिससे परिसर में रहने वाले अधिकारियों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। निवास करने वाले चिकित्सकों का कहना परिसर में बना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ठीक नहीं होने से बारिश में गंदगी पानी के साथ ऊपर आ जाती है। इस वजह से कई दिनों तक गंदा पानी भरा रहता है। ऐसे में रहने वाले चिकित्सकों को डेगू व संक्रमक बीमारियों की चपेट में आने की संभावना बनी रहती है। ओपेक अस्पताल कैली परिसर में पांच टाइप के आवास बने हैं। जिसको पद के अनुसार एलाट किया गया है। कर्मचारियों का कहना परिसर में जलभराव होने से चिकित्सकों को उसी में से होकर गुजरना पड...