बक्सर, अप्रैल 19 -- युवा के लिए ---- समीक्षा प्रतियोगिता के तहत बेहतर खिलाड़ियों का चयन करना है चिन्हित खिलाड़ियों को ऑन लाइन करना है रजिस्ट्रेशन फोटो संख्या-19, कैप्सन- शनिवार को मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक में भाग लेते शिक्षक। बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के सभी विद्यालयों में मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराना है। इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने सभी डीपीओ व प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की। इस दौरान यह सामने आया कि मशाल खेल प्रतियोगिता को लेकर पंजीयन कम हुआ है। डीईओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुये खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि इस प्रतियोगिता के तहत बेहतर खिलाड़ियों का चयन करना है। उन्हें हर तरह की सुविधा प्रदान करते हुए उनके अंदर की प्रतिभा को बाहर निकाला है। इस तरह से तैयार कर...