लखीसराय, नवम्बर 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर गांव स्थित मुख्य सड़क पर 10 अक्टूबर को चानन प्रखंड के गोहरी गांव निवासी 19 वर्षीय सोनू कुमार के सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से 16 हजार रुपया लेकर एक यूनिट खून उपलब्ध कराने की घटना उजागर होने के 13 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी मामले में विभागीय उदासीनता के कारण आरोपी को चिह्नित करने एवं उनके खिलाफ जांच व कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हो पाई है। नियमित अंतराल पर ब्लड बैंक से पैसे लेकर खून उपलब्ध कराने से संबंधित खबर प्रकाशित करने वाले हिन्दुस्तान अखबार ने मामले को लगातार मरीजहित में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया तो तीन दिन बाद विभाग ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया। 19 को मामला उज...