विकासनगर, फरवरी 23 -- जनजातीय क्षेत्र जौनसार बाबर के चकराता तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुल्हाड़ के अंतर्गत उदावां गांव आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है। सड़क न होने के कारण सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कई लोगों को उपचार के दौरान पगडंडी पर दंडी-कंडी के सहारे ले जाते हैं, जिससे कई मरीज रास्ते में ही जान गंवा देते हैं। साल 2018 में स्वीकृत मोटर मार्ग निर्माण के लिए अभी तक वन विभाग ने एनओसी नहीं मिली है। ग्रामीण शासन-प्रशासन से कई बार मोटर मार्ग की मांग कर चुके हैं, बावजूद इसके आज तक जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर उदावां के ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके हैं। ग्रामीण सतपाल, बालवीर, नंतराम, श्याम सिंह, धन सिंह, मान सिंह, अरविंद सिंह, दौलत, प्रेमदास, तोलाराम, राजू, खेमा, ...