बिहारशरीफ, मई 29 -- राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में रामकथा का छठा दिन नालंदा विवि के कुलपति-बापू ने जो कहा, आत्मसात करने योग्य फोटो: बापू 01-राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को रामकथा का वाचन करते विश्व प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू। राजगीर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में चल रहे 'मानस नालंदा विश्वविद्यालय' रामकथा के छठे दिन गुरुवार को मोरारी बापू ने कहा कि आज संसार में अशांति का एक बड़ा कारण यह है कि हममें उदारता की भारी कमी है। कोई किसी को क्षमा नहीं करता, हर कोई अपनी जिद पर अड़ा है। धर्म, राजनीति और समाज हर क्षेत्र में लोग अपने वचन पर अटल नहीं रहते, जबकि आध्यात्मिक जगत तो वचन पर ही चलता है। बापू ने कुलपति के 6 लक्षण बताये। उन्होंने कहा कि कुलपति पर बहुत बड़ा दायित्व होता है। पहला और सबसे महत्वपूर्ण लक्षण ह...