रांची, जून 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। सिंघपुर पल्ली में रविवार 50 बच्चों का पवित्र ढृढ़ीकरण संस्कार हुआ। धर्मविधि आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने पूरी धर्मविधि संपन्न कराई। आर्च बिशप ने कहा कि तंगहाली, गरीबी में भी उदारता प्रस्तुत करने वालों को भी ईश्वर की आशीष प्राप्त होती है। इसलिए, हम सभी को खुला और उद्धार दिल वाला बनना चाहिए। क्योंकि, आज प्रभु यीशु ख्रीस्त के पवित्र शरीर और लहू का पर्व भी मना रहे हैं। इस दौरान बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। संस्कार ग्रहण कराने के बाद आर्च बिशप ने अभिभावकों को उनकी जिम्मेवारी का स्मरण कराया। मौके पर फादर जेम्स डुंगडुंग, फादर संतोष, फादर विरेंद्र, ब्रदर प्रकाश कुजूर, फादर असीम मिंज सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...