अयोध्या, नवम्बर 16 -- बाबा बाजार, संवाददाता। रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार विरासत को सहेजने के साथ सर्वसमाज का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महापुरुषों को उचित सम्मान देकर उनके योगदान का गौरव बोध करा रही है। उन्होंने वीरांगना उदादेवी के संघर्ष व बलिदान का जिक्र करते हुए कहा कि उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वीरांगना के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। यह बातें विधायक ने मार्डन पब्लिक स्कूल सरैया सुल्तानपुर मत्थानेवादा में आयोजित बलिदान समारोह में कही। उनहोंने बताया कि भाजपा सरकार ने दो वर्ष पहले नगर पालिका रुदौली के वार्डों के पुर्नगठन के दौरान एक वार्ड का नामकरण वीरांगना ऊदादेवी वार्ड किया है। विधायक ने उस वार्ड में वीरांगना की दिव्य मूर्ति लगाने की घोषणा की। अनुसूचित जनजाति...